"लाड़़ली बहना योजना" के आज से भरे जाएंगे आवेदन, eKYC के साथ तैयार रखें ये दस्तावेज

- प्रदेशभर में आवेदन भरने का कार्य होगा शुरू, ई-केवाईसी के लिए पैसे मांगे तो खैर नहीं : शिवराज

Update: 2023-03-24 20:55 GMT

भोपाल/वेब डेस्क। विधानसभा चुनाव से पहले मप्र सरकार की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने वाली बड़ी योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) 25 मार्च से प्रदेशभर में शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आज से आवेदन प्राप्त करना आरंभ किया जाएगा। यह साधारण कार्य नहीं, अपितु महिलाओं की जिन्दगी बदलने का मिशन है। मुख्यमंत्री चौहान समस्त मंत्रीगण, सांसद, विधायक और कमिश्नर-कलेक्टर्स से लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन संबंधी वर्चुअली संवाद के दौरान कहा कि सभी जन-प्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारी योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में अंतर्रात्मा से जुड़ें। योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना परेशानी और कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम और वार्ड में संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए। जिला स्तर पर अग्रिम रूप से विस्तृत और माइक्रो प्लानिंग कर गतिविधियाँ क्रियान्वित की जाएँ। गाँव और वार्ड में लगने वाले शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

योजना में यह जरूरी : लाड़ली बहना योजना अंतर्गत समग्र आईडी में ईकेवायसी के साथ ही महिला का बैंक खाता आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। यह सेवा पूर्णत: निशुल्क है। कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है। योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन लेने शुरू होंगे जो 30 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। अंतिम सूची 1 मई को जारी होगी। 15 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी। 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण होगा फिर अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। 10 जून को बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। हर महीने की 10 तारीख को ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।

Tags:    

Similar News