लोकायुक्त ने पकड़ा रिश्वतखोर, स्टेशन मैनेजर हर महीने लेता था पेटी कांट्रेक्टर से 6 हज़ार रुपए
स्टेशन मैनेजर की लोकायुक्त से पेटी कॉन्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया ने शिकायत की थी| हर माह 6 हज़ार रुपया लेने की;
भोपाल| रेलवे स्टेशन मैनेजर राजेश रायकवार को लोकायुक्त की टीम में रिश्वत लेते हुए धर दबोचा| लोकायुक्त को पेटी कॉन्ट्रैक्टर सुखबीर सिंह भदौरिया ने शिकायत की थी, कि स्टेशन मैनेजर ने प्लेटफार्म नंबर ०1 पर कैंटीन के लिए पेटी कॉन्ट्रैक्टर से हर महीने छह हज़ार रुपए मांगे थे| नहीं देने पर अनावश्यक चालान बनाकर परेशां कर रहे थे|