Bhopal News : राजधानी भोपाल में नहीं रहा चोरों को पुलिस का खौफ़, पेट्रोल पंप से 3 लाख ले हुए फरार
जानकारी के मुताबिक मामला भोपाल-सीहोर हाइवे पर न्यू कैम्पियन स्कूल के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप के पास हुआ है।;
Bhopal News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस का खौफ़ अपराधियों में खत्म होता जा रहा है, तभी तो दिन में चोरों ने पेट्रोल पंप से नकदी लेकर बाइक से बैंक जा रहे मैनेजर की आंखों में मिर्ची झोंककर तीन बदमाश उसका पिट्ठू बैग छीनकर पैदल फरार हो गए। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा है, जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक मामला भोपाल-सीहोर हाइवे पर न्यू कैम्पियन स्कूल के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम कंपनी के पेट्रोल पंप के पास हुआ है, बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप से नकदी लेकर बाइक से पेट्रोल मैनेजर गुरुवार दोपहर लगभग ढाई बजे वह बैंक में रुपये जमा करने के लिए निकले थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और आंखों में मिर्ची झोंककर तीन बदमाश उसका बैग छीनकर पैदल फरार हो गए। मैनेजर ने बताया कि बैग में करीब 3,79,000 रुपये रखे थे।
घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की नाकाबंदी भी कराई, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका। इस मामले में खजूरी सड़क थाने के एएसआइ बनवारीलाल का कहना है कि बैरागढ़ निवासी 52 वर्षीय मनोज भावसार न्यू कैम्पियन स्कूल के सामने बने पेट्रोल पंप पर मैनेजर हैं। वह गुरूवार दोपहर लगभग ढाई बजे वह बैंक में 3,79,000 पये जमा करने के लिए निकले थे। रुपये उन्होंने पिट्ठू बैग में रखे थे। इसी दौरान कुछ लोग आए हैं, आंखों में मिर्ची झोंककर तीन बदमाश उसका बैग छीनकर पैदल फरार हो गए। हमारे पास मामला आया है, हम इसकी जांच कर रहे हैं।