भोपाल को कल मिलेगी मेट्रो ट्रेन, मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे शुभारंभ

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृत लागत 6941 करोड़ रुपये है।

Update: 2023-10-02 14:04 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद भोपाल में मेट्रो ट्रेन का मेट्रो रेल ट्रॉयल रन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार, 03 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भोपाल मेट्रो रेल ट्रॉयल रन का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी सोमवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल के ट्रॉयल रन का शुभारंभ कार्यक्रम सुभाष नगर डिपो में होगा। ट्रॉयल रन सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक होगा। सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक लगभग पांच किलोमीटर की दूरी है।

गौरतलब है कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की स्वीकृत लागत 6941 करोड़ रुपये है। भोपाल में पहले चरण में लगभग 30.95 किलोमीटर पर मेट्रो रेल का काम चल रहा है। इसमें 16.77 किलोमीटर ऑरेंज लाइन- एम्स से करोंद चौराहा तथा 14.18 किलोमीटर ब्ल्यू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहे को जोड़ेगी।

Tags:    

Similar News