मुख्यमंत्री शिवराज की कैबिनेट में फैला कोरोना, दो मंत्री संक्रमित

Update: 2020-07-29 06:35 GMT

भोपाल।  प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब उनके मंत्रिमंडल के दो मंत्री भी इसकी चपेट में आ गए है। सीएम चौहान के बाद उनकी सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट एवं रामखिलावन पटेल कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।  

मंत्री सिलावट वन टू वन चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के संपर्क में आये थे। सोमवार को तबियत बिगड़ने पर उन्होंने अपना सैम्पल जांच के लिये दिया था। जिसके बाद कल रात आई रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनकी पत्नि भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसके साथ ही राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रामखिलावन पटेल की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।अभी वह भोपाल स्थित एमएलए रेस्ट हॉउस में रह रहें थे। कल खांसी, सर्दी की शिकायत के बाद उन्होंने जाँच के लिए सैंपल दिए थे। आज सुबह आई रिपोर्ट्स में वह संक्रमित मिले है। फिलहाल वे रेस्ट हॉउस में ही कोरेंटाइन हो गये हैं। उनके संपर्क में आये स्टाफ और परिजनों की भी जाँच कराई जा रही है।  

बता दें की प्रदेश में सिलावट और पटेल से पहले भी कई नेता संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया, संगठन महामंत्री सुहास भगत, कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक,  कुणाल चौधरी, धार विधायक नीना वर्मा, जावद से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, जबलपुर से विधायक लखन घनघोरिया, सिरमौर से विधायक दिव्यराज सिंह और टीकमगढ़ के विधायक राकेश, भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी के नाम शामिल हैं।


Tags:    

Similar News