MP Weather Update: मध्य प्रदेश में देरी से शुरू होगी बारिश! इंदौर में हुई प्री मानसून बारिश, छतरपुर का तापमान 45.3 डिग्री पर पहुंचा

आईएमडी भोपाल ने संकेत दिया था कि मानसून 19-20 जून के आसपास बालाघाट और डिंडोरी के रास्ते प्रवेश कर सकता है।;

Update: 2024-06-16 18:46 GMT

MP Weather Update: भोपाल। मानसून के आगमन में देरी जोर पकड़ रही है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाओं के कमजोर पड़ने से मध्य प्रदेश में मानसून चार से पांच दिन देरी से आने की संभावना है। आईएमडी भोपाल ने संकेत दिया था कि मानसून 19-20 जून के आसपास बालाघाट और डिंडोरी के रास्ते प्रवेश कर सकता है।

अगले 2-3 दिनों में पूर्वी हिस्से में इसके सक्रिय होने का अनुमान है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती सिस्टम और उत्तर प्रदेश से मेघालय तक फैली एक ट्रफ लाइन सक्रिय थी। साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी हवाओं की मौजूदगी के कारण नमी आ रही थी। इससे राज्य में आंधी और बारिश की गतिविधियां हुईं। हालांकि, मानसून की प्रगति धीमी हो गई थी, जिससे कुछ दिनों की देरी हुई।

बीते शनिवार को प्रदेश में मौसम के दो मिजाज देखने को मिले। छिंदवाड़ा और बुरहानपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, छतरपुर का बिजावर सबसे गर्म रहा, यहां दिन का तापमान 45.6 डिग्री तक पहुंच गया।

सबसे गर्म 10 शहरों में खजुराहो, पृथ्वीपुर, चित्रकूट, ग्वालियर, नौगांव, सिंगरौली, सीधी, रीवा और टीकमगढ़ शामिल रहे। खजुराहो में 45.4 डिग्री, सतना के पृथ्वीपुर, निवाड़ी और चित्रकूट में 45.2 डिग्री, ग्वालियर और नौगांव में 44.5 डिग्री, सिंगरौली में 44.3 डिग्री, सीधी और रीवा में 43.8 डिग्री और टीकमगढ़ में 43 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Tags:    

Similar News