मप्र में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, 19 दिन की कार्यवाही में 14 बैठक होंगी
भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार आगामी 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2022 तक चलेगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन के बाद गुरुवार को इस आशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने जारी कर दी है। मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह 11वां सत्र होगा।
अधिसूचना के अनुसार विधानसभा के इस 19 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 14 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे। इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाओं के लिए 24 फरवरी तक तय की गई है, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 28 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।