स्कूल शिक्षा विभाग करेगा कक्षा 9वीं से 12वीं के पाठ्यक्रम में कटौती

Update: 2020-07-10 09:27 GMT

भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण लागू हुए लॉकडाउन की वजह से जुलाई के दस दिन  बीत जाने के बाद भी शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं हो पाया है। जबकि, हर साल 1 अप्रैल से ही शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाता है। बीच में दो माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1जुलाई से सभी विद्यालय सुचारु रूप से चलने लगते है। हर साल करीब 220 दिनों का शैक्षणिक सत्र होता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र छोटा होगा।  जिसके चलते कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसद होगी कटौती की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा 9वीं से 12वीं  तक के हर विषय में कटौती करने की तैयारी में जुटा हुआ है।इसके लिए विभाग ने एक समिति का गठन किया है।जोकि सिलेबस को कम करने के लिए समीक्षा कर रही है।इसके साथ ही स्कूल बंद होने की वजह से शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन क्लासेस कराने के लिए टाइम टेबल बनाया है। इन ऑनलाइन क्लासेस में सरल पाठों को पढ़ाया जायेगा। शेष कठिन पाठों को स्कूल शुरू होने के बाद कक्षाओं में पढाया जायेगा।बता दें कि शासन ने 31 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय  लिया है।  





Tags:    

Similar News