मप्र सरकार ने मंजूर किया निशा बांगरे का इस्तीफा, विवेक तन्खा ने आगे बढ़ने की सलाह दी
भोपाल। मप्र सरकार ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ला इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इसकी जानकारी आज मंगलवार को सामने आई है। अब वे विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
निशा बांगरे शासकीय नौकरी छोड़ आमला से चुनाव लड़ना चाहती है। इसीलिए उन्होंने करीब तीन महीने पहले अपना इस्तीफा भी दिया था लेकिन राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही थी। ऐसे में उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की। जिस पर उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट को ये आदेश दिए थे कि इस मामले में जल्द निर्णय लिया जाए। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने शासन को 23 अक्तूबर तक निर्णय लेने का आदेश दिया था। सरकार ने सोमवार 23 अक्टूबर को इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
कांग्रेस निशा बांगरे को आमला विधानसभा से चुनाव लड़ना चाह रही थी लेकिन पार्टी ने कल रात ही उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। अब वे निर्दलीय या अन्य किसी दल से चुनाव लड़ सकती है। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने भी ट्वीट कर उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी है। विवेक तन्खा ने लिखा - मप्र शासन ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश के पालन में निशा बाँगड़े का त्याग पत्र स्वीकार कर लिए। विभागीय इनक्वायरी भी समाप्त कर दी सेंसर के साथ। अब निशा को अपनी आगे का रास्ता के बारे में सोचना पड़ेगा। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार अमला बैतूल से एक दिन पूर्व घोषित कर चुकी है।