समाज में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर : गृहमंत्री मिश्रा

Update: 2021-09-03 17:31 GMT

भोपाल। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि नकारात्मक विचारों का प्रसार करने वालों और समाज में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों पर पैनी नजर रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। डॉ. मिश्रा शुक्रवार को खरगोन जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल-रूम में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये किये जा रहे प्रयासों से गृह मंत्री को अवगत कराया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने समीक्षा करते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतें। सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले तत्वों पर सदैव पैनी नजर बनाये रखें। डॉ. मिश्रा ने पुलिस विभाग के लिये चुनौती बने रहने वाले सिकलीगरों के सामाजिक उन्नयन के लिये पुख्ता प्रस्ताव बनाने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि हुनरमंद सिकलीगरों को बेहतर जीवन-यापन के लिये बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जाने चाहिये।

जिले के 4 नव-निर्मित थाना भवनों का किया लोकार्पण - 

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने खरगोन जिले के ऊन, भगवानपुरा, करही और महेश्वर के नवीन थाना भवनों का लोकार्पण जिला मुख्यालय से ही किया।

प्राचीन नवग्रह मंदिर में किये दर्शन - 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खरगोन में स्थित प्राचीन नवग्रह मंदिर में दर्शन के साथ पूजा-अर्चना भी की। उल्लेखनीय है कि कुंदा नदी के तट पर स्थित नवग्रह मंदिर के गर्भगृह में स्थित सूर्यदेव की प्रतिमा पर मकर संक्रांति के दिन सूर्य की पहली किरण पड़ती है। नवग्रह मंदिर को भारत में इस तरह के एकमात्र मंदिर होने का गौरव प्राप्त है। इस अद्भुत स्थापत्य कला के मंदिर की स्थापना अष्टम महाविद्या बगलामुखी देवी के उपासक कर्नाटक के शेषप्पा सुखावधानी वैरागकर ने 600 साल पहले की थी।

Tags:    

Similar News