आईपीएस अधिकारीयों के तबादलें, मुकेश जैन परिवहन आयुक्त बनें

Update: 2020-07-21 01:00 GMT

भोपाल।  प्रदेश में गृह मंत्रालय ने एडीजी स्तर के दस अधिकारियों के तबादले किये है। सोमवार देर रात जारी तबादला सूची में मुकेश जैन परिवहन आयुक्त व अन्वेष मंगलम को एडीजी प्रशासन बनाया गया है। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक जैन पहले दिल्‍ली में विशेष कर्तव्‍य अधिकारी थे। अब उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपी गई है।एडीजी राजबाबू सिंह को संचालक पुलिस अकादमी भौरी में नविन पदस्थापना की गई है।  

देखें लिस्ट -




 



Tags:    

Similar News