25 दिसम्बर के बाद हो सकता है निकाय चुनाव की तारीखों का एलान

दो चरणों में होगी वोटिंग

Update: 2020-12-23 09:27 GMT

भोपाल। प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। आयोग 25 दिसम्बर के बाद तारीखों का एलान कर सकता है। 344 निकायों के लिए 2 चरणों में वोटिंग होगी।  निकाय चुनावों में पहली बार पार्षद प्रत्याशियों के लिए चुनाव के खर्चों की सीमा तय की गई है। ये चुनाव क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर होगी।  बड़े महानगरों में पार्षद 8.75 लाख एवं नगर पंचायत में 75 हजार रुपए तक खर्च कर सकेंगे। सभी प्रत्याशियों को चुनाव खर्च बताने होंगे। 

जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के चलते पोलिंग बूथ पर विशेष सावधानियां रखी जाएंगी।  एक बूथ पर अधिकतम 1 हजार मतदाता मतदान करेंगे। इसी को देखते हुए ,387 पोलिंग बूथ बढ़ गए हैं।पहली बार ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा दी जाएगी।  

पार्षद प्रत्याशी को ये जानकारी देनी होंगी -

पार्षद प्रत्याशी को सार्वजनिक सभा, प्रचार सामग्री, सोशल मीडिया के जरिए प्रचार, वाहन, कार्यकर्ता, पार्टियों से मिली राशि,एवं स्वयं से खर्च की गई राशि आदि की जानकारी देनी होगी 


Tags:    

Similar News