नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा - कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर
भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव शुरू होने से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की संभावित सूची जारी करने के मामले पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस किसे टिकट दें या न दें, यह उन का आंतरिक मामला है। लेकिन सच यह है कि प्रदेश में कांग्रेस के पास अब मैदान में उतारने के लिए उम्मीदवार ही नहीं बचे हैं। ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर है।संकटकाल में भी जनता के बीच नहीं जाने वाले कांग्रेस के किसी नेता को आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। कोरोनाकाल और इतनी भयावह बाढ़ में भी कांग्रेस का कोई नेता जनता के बीच नहीं दिखा। वोट के लिए सिर्फ भाजपा को को कोसने के बजाए कांग्रेस को जनता की सेवा भी करनी चाहिए।
सावधानी बरतने की अपील -
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। जब कोरोना को लेकर लोगों में डर ज्यादा था तब केस कम थे। अब डर कम हो गया है तो केस बढ़ रहे हैं। संक्रमण से बचने का सबसे कारगर उपाय सावधानी ही है।उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा - मैं प्रदेशवासियों से विनती करता हूं कि वे कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतें।