भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अधिकारीयों को चेतावनी देने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।कमलनाथ ने कल इंदौर में प्रेमचंद गुड्डू के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान अधिकारीयों को चेतावनी दी थी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा के समर्थन में काम कर रहे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि उपचुनाव के नतीजों के बाद सरकार कुछ और होगी।
कमलनाथ के इस बयान पर गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा मैं कमलनाथ जी की बात से सहमत हूँ कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है। इसलिए वो सिर्फ़ 15 महीने ही सरकार चला पाए जबकि भाजपा 15 साल से सरकार चला रही है। उन्होंने आगे कहा कांग्रेस के पास ग्वालियर-चंबल अंचल में कार्यकर्ता बचे ही नहीं हैं। इसलिए उसे उपचुनाव में दलबदलू प्रत्याशी उतारने पड़ रहे हैं। उसके अधिकांश उम्मीदवार दूसरे दलों से आए हैं।उनके पास प्रत्याशियों का टोटा है, इसलिए जो तथाकथित बचे हैं उनको तकलीफ हो जाती है। गृहमंत्री मिश्रा ने शिवराज सरकार के कर्ज लेने की बात पर कहा कि खजाना खाली कमलनाथ जी का था, झूठी घोषणा उन्होंने की, हम जो कह रहे हैं वह लगातार कर रहे हैं।