जिस आत्मीयता से नर्स मां और बहन के रूप में सेवा करती हैं, वह देवतुल्य कार्य है : स्वास्थ्य मंत्री मिश्रा

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना काल नर्सों द्वारा किये जा रहें कार्योंको सराहा;

Update: 2020-05-12 08:06 GMT

भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच देश के साथ-साथ प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है। देश भर में नर्से अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की सेवा कर रहीं है।  कोरोना के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स के साथ नर्सेस भी अहम भूमिका निभा रहीं है। 

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर नर्सों को बधाई दी है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा की "उन्होंने कहा कि जिस आत्मीयता से नर्स मां और बहन के रूप में सेवा करती हैं, वह देवतुल्य कार्य है। #COVID19 संकट के समय अद्भुत कार्य करने के लिए उनका अभिनंदन। " इसके अलावा उन्होंने नर्सों को मां और बहन का रूप बताते हुए कहा ईश्वर जहां उपस्थित नहीं हो सकता वहां अपना प्रतिरूप भेजता है।  


Tags:    

Similar News