कमलनाथ ने राहुल गांधी की यात्रा में चलने पर बयान किया दर्द, कहा - हम तो सात दिनों से मर रहे
नरोत्तम ने निशाना साधते हुए कहा शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन 'बलि का बकरा' न बनाएं;
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियों में कमलनाथ प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा को भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बता रहे हैं। वीडियो में कमलनाथ यह बोलते हुए नजर आ रहे है कि 'हम तो सात दिनों से मर रहे हैं'। वहीं अब भाजपा इस वीडियो को लेकर कमलनाथ पर निशाना साध रही है।
मप्र के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के वीडियो पर तंज कसते हुए कहा है कि मैंने कमलनाथ जी आप का वीडियो देखा जिसमें वे कह रहे हैं हम सडक़ों पर 7 दिन से मर रहे हैं। मैंने यह भी सुना है कि राहुल गांधी ने अपनी शर्तों पर टंट्या मामा, बाबा महाकाल की पूजा सहित अन्य कार्यक्रम जुड़वाए। गृहमंत्री ने कहा कि धर्म और जनजातीय समाज के प्रति राहुल गांधी जी का पाखंड कमलनाथ जी के वायरल वीडियो में खुद उनकी जुबानी बयां हो रहा है। राहुल बाबा से ये अपील भी करता हूं कि अपने इवेंट की सफलता के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ अपने ही लोगों को जबरन 'बलि का बकरा' न बनाएं।
हम तो 7 दिन से मर रहे -
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ वीडियो में प्रदीप मिश्रा से कहते नजर नजर आ रहे हैं कि 'हम तो 7 दिन से मर रहे हैं।' कमलनाथ के साथ उनके बेटे और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भी दिखाई दे रहे हैं।