नया बिजली कनेक्शन लेने करना होगा ऑनलाइन आवेदन
एक जून से नए कनेक्शन के लिए नई व्यवस्था
भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में अब से लोगों को बिजली के नए कनेक्शन लेने के लिए एमपीईबी के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एमपीईबी अब से भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए सभी आवशयक तैयार कर ली गई है।
कंपनी ने कहा है कि एक जून से कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बिजली का नया कनेक्शन लेना है तो बिजली कंपनी के portal.mpcz.in पर जाइए और नए कनेक्शन का आवदेन करिए। बिजली कंपनी के दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है। यह नई व्यवस्था एक जून से लागू होगी।
कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने कहा है कि वितरण केंद्र/ ज़ोन कार्यालय में यदि ग्रामीण क्षेत्र से कोई व्यक्ति नवीन बिजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन लेकर आता है तो संबंधित वितरण केंद्र/ज़ोन प्रभारी सम्बंधित व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा है कि नवीन कनेक्शन की प्रक्रिया UPAY App अथवा कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।