कोरोना संकट के चलते पीईबी ने स्थगित की परीक्षाएं

Update: 2020-09-19 08:58 GMT

भोपाल।  प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते संकट को देखते हुए पीईबी (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ) ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी है। जिसके बाद अब होने वाली चारों परीक्षाएं अक्टूबर में नहीं होंगी। इस साल करीब 11 परीक्षाएं आयोजित होनी है। जिन्हें पीईबी द्वारा स्थगित किया गया है।

पहले यह सभी प्रवेश परीक्षाएं अप्रैल में होनी थीं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए पीईबी परीक्षाओं की तारीख लगातार आगे बढ़ा रहा है। परीक्षाओं में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।अब प्रवेश परीक्षा में देरी की वजह से इनके शैक्षणिक सत्र पर भी बड़ा असर पड़ेगा।सत्र जुलाई में शुरू होना था। पीईबी द्वारा जारी किये गए कैलेंडर के अनुसार इस साल प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट, प्री वेटरनरी एन्ड फिशरीज आदि 11 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होनी है। अब परीक्षाएं नवंबर में होने की संभावना है। 


Tags:    

Similar News