पीएचई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री निलंबित
सीएम हेल्पलाइन प्रकरण के निराकरण में की थी अमर्यादित टिप्पणी;
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य यात्रिंकी विभाग भोपाल द्वारा भिण्ड में पदस्थ (सहायक यंत्री) एवं प्रभारी कार्यपालन यंत्री पी.आर. गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य अभियंता कार्यालय ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर रहेगा। सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के निराकरण में श्री गोयल द्वारा घोर लापरवाही की गई तथा शिकायतकर्ता के प्रति अवांछनीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया गया। इस संबंध में श्री गोयल से जवाब-तलब किया गया था। उनके द्वारा प्रस्तुत पक्ष समाधान कारक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप निलंबन की कार्रवाई की गई।