प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज से फोन पर कोरोना स्थिति की ली जानकारी

Update: 2021-05-17 11:00 GMT

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में जारी कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की।  उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से फोन पर जानकारी ली। स दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और पॉजिटिविटी रेट के साथ रिकवरी रेट की जानकारी दी। सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को मोदी को कोरोना से जंग में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी सीएम शिवराज को कोरोना के खिलाफ हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया की मप्र में स्थिति नियंत्रण में है। आज पॉजिटिव केस 5,700 आये हैं जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 11,513 है। आज रिकवरी रेट 87 तथा पॉजिटिव रेट 9.15 प्रतिशत है।' उन्होने पीएम को बताया की केंद्र के सहयोग से प्रदेश को र्याप्त ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो रही है। केन्द्र सरकार से सतत मिल रहे इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को मध्यप्रदेश में किल कोरोना अभियान, वैक्सीनेशन और गांव-गांव में पंचायत स्तर तक क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के गठन तथा जनता कर्फ्यू के क्रियान्वयन के विषय में भी जानकारी दी। इसके अलावा पोस्ट कोविड केयर सेंटर और मध्य प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के उपचार के लिए विशेष वॉर्ड बनाये जाने तथा नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था से अवगत कराया

Tags:    

Similar News