मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोना से निधन

Update: 2020-08-11 12:15 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कहर जारी है। यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ मौतों के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब मशहूर शायर राहत इंदौरी की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई । वह सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे।जहाँ उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने आज सुबह ट्ववीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी थी।  

ट्वीट कर दी थी जानकारी 

 राहत इंदौरी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा था, 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्वीटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी। बताया जा रहा है की राहत इंदौरी को पहले से भी कई तरह की बीमारी थी। उन्होंने शुगर और हार्ट की भी दिक्कत थी। 


Tags:    

Similar News