भोपाल। राजभवन में कर्मचारी और उसके बेटे को कोरोना निकलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है की कर्मचारी का संक्रमित बेटा राज्यपाल के कक्ष में भी गया था। जिसके बाद जांच के लिए राज्यपाल और उनके स्टाफ के लिए दोबारा सैंपल लिए गया है। साथ ही राजभवन को सेनिटाइज कर निजी स्टाफ में तैनात कर्मचारियों को बदला गया है।
कोरोना संक्रमण फैलने के बाद राजभवन को पांच जोनो में विभजित किया गयाहै। राज्यपाल के निजी स्टाफ को "कोर जोन" में रखा गया है। उन्हें उससे बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।इसमें उनका रसोईया, सफाई व अन्य कर्मचारी शामिल हैं। चुंकी उनके घर की राज्यपाल निवास की दूरी 700 मीटर है, इसके चलते एडीएम ने कंटेनमेंट ऑर्डर में सिर्फ कैंपस के एम्प्लाई क्वार्टर्स को कंटेनमेंट जोन बनाया है।वही होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने पर 2 हजार का जुर्माना ठोकने की बात कही है। बता दें की राजभवन में कार्य करने वाले कर्मचारी और उसके बेटे सहित 6 लोग संक्रमित मिले है।