मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल

आरटीओ से लेकर आरक्षकों तक को किया इधर-उधर

Update: 2020-07-01 01:00 GMT

भोपाल, विशेष संवाददाता। परिवहन आयुक्त ने मंगलवार 30 जून को परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों से लेकर आरक्षकों तक के स्थानांतरण कर दिए हैं। परिवहन आयुक्त द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों में दो क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों, तीन जिला परिवहन अधिकारियों सहित नौ परिवहन निरीक्षकों को स्थानांतरण किया है।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना में पदस्थ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.पी.एस. चौहान को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ग्वालियर पदस्थ किया गया है। परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना में पदस्थ किया है। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील शुक्ला को जिला परिवहन कार्यालय सतना से हटाकर जिला परिवहन कार्यालय पन्ना में पदस्थ किया है। परिवहन निरीक्षक संजय श्रीवास्तव को पन्ना के प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी के पद से हटाकर सतना का प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी बनाया है। परिवहन आयुक्त कार्यालय में पदस्थ परिवहन निरीक्षक अजय मार्को को प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी बालाघाट बनाया गया है।

इन परिवहन निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण

प्रमोद कापसे को परिवहन कैम्प कार्यालय भोपाल से, परिवहन चैक पोस्ट सोयत का प्रभारी बनाया गया है। पहलवान सिंह भिलाला को परिवहन चैक पोस्ट खबासा एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता शहडोल से हटाकर प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट मालथौन एवं संभागीय परिवहन दस्ता सागर का प्रभार सौंपा गया है। सचदेव सिंह सिकरवार को परिवहन चैक पोस्ट फूफ से हटाकर चैक पोस्ट मुरैना का भारी एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता चम्बल का प्रभारी बनाया गया है।

अजीत बाथम को परिवहन चैक पोस्ट मोतीनाला से हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर पदस्थ किया गया है। लालताराम सोनवानी को परिवहन आयुक्त कार्यालय से स्थानांतरित कर परिवहन चैक पोस्ट मोतीनाला का प्रभारी बनाया गया है। प्रवीण नाहर को परिवहन चैक पोस्ट मुरैना एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता चम्बल से हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ किया गया है। वीरेश कुमार तुमराम को परिवहन आयुक्त कार्यालय से चैक पोस्ट खवासा एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता शहडोल का प्रभारी बनाया गया है। जगदीश मीणा को परिवहन चैक पोस्ट नयागांव, बघाना एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता उज्जैन से हटाकर परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजा गया है। अश्विनी कुमार खरे को संभागीय चैक पोस्ट मालथौन एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता सागर से हटाकर चैक पोस्ट नयागांव का प्रभारी एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा दस्ता उज्जैन पदस्थ किया गया है।

इनका भी हुए स्थानांतरण

श्रीमान सिंह (सहायक परिवहन उप निरीक्षक) परिवहन चैक पोस्ट सोयत से परिवहन आयुक्त कार्यालय, हिमाशु जैन (परिवहन उप निरीक्षक) परिवहन आयुक्त कार्यालय से प्रभारी चैक पोस्ट पहाड़ीबंदा, परिवहन चैक पोस्ट फूफ पर पदस्थ गोविंद सिंह (सहायक परिवहन उप निरीक्षक) को इसी चैक पोस्ट का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा परिवहन प्रधान आरक्षकों में मनीष कैम को चैक पोस्ट कराहल और सामरसा से, वेदप्रकाश बंसल को चैक पोस्ट बिलौआ से, अरविंद शर्मा को परिवहन चैक पोस्ट रानीगंज तिगैला से परिवहन आयुक्त कार्यालय पदस्थ किया गया है। इसी क्रम में लाखन सिंह इंडपांचे को चैक पोस्ट रजेगांव से प्रभारी, चैक पोस्ट रामनगर तिराहा, बैंकटनगर और कबीर चबूतरा, महावीर सिंह मार्को को परिवहन चैक पास्ट राजना से प्रभारी परिवहन चैक पोस्ट रजेगांव, रामेश्वर डहेरिया को चैक पोस्ट रामनगर तिराहा व बैंकटनगर से परिवहन आयुक्त कार्यालय, राजेश तोमर को परिवहन आयुक्त कार्यालय से प्रभारी चैक पोस्ट कराहल, समरसा और नाहर बनाया गया है। रमेश बाबू खरे को चैक पोस्ट बहाड़ीबंधा से परिवहन आयुक्त कार्यालय, महेश मांझी को चैक पोस्ट रजेगांव से चैक पोस्ट बिलौआ और नीलम मिंज को चैक पोस्ट मुलताई से परिवहन चैक पोस्ट रानीगंज तिगैला और प्राणपुर का प्रभारी बनाया गया है।  

Tags:    

Similar News