कांग्रेस के आरोपों के बाद साध्वी का आया बयान "कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश मैं आज भी झेल रही हूं"
भोपाल सांसद ने कहा मैं अस्वस्थ हूँ;
भोपाल l मध्यप्रदेश में जारी कोरोना संकट के बीच सियासी पारा चढ़ा हुआ है l राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद की प्रज्ञा ठाकुर के कोरोना संकट काल में नदारद होने पर कांग्रेस द्वारा लगातार बयान बजी की जा रही है l कांग्रेस की ओर से जारी इन जुबानी हमलों के बीच भाजपा विधयाक रामेश्वर दयाल ने साध्वी की ओर से जवाब दिया है| विधायक ने कहा की मनमोहन सरकार के दौरान हिंदू और भगवा आतंकवाद की अपनी झूठी कहानी को सिद्ध करने के लिए दिग्विजय सिंह ने जो अन्याय प्रताड़ना साध्वी जी के साथ की उसी की वजह से वह आज गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, उसके बाद भी दिल्ली में इलाज के दौरान भोपाल की व्यवस्थाओ पर नज़र बनायी हुई है ।
विधायक ने कहा की जो कांग्रेसी नेता साध्वी पर आरोप लगा रहे है l वह बताये की उनके नेता कमलनाथ जी कहाँ है? मैं कांग्रेसी नेताओं की जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की पूर्व सीएम के क्षेत्र छिंदवाड़ा के मजदूर को हमारी सरकार ने उनके घर पहुंचवाया है lविधायक कहा की कांग्रेस के कुछ नेता अपने नंबर बढवाने के लिए साध्वी का अपमान कर रहें है l साध्वी जी कभी विपत्तियों से नहीं भागी l हम सांसद के कार्यकर्ता है,जहाँ जो जरूरत लग रही है, उसे पूरा कर रहें है और आगे भी करते रहेंगे ।
सांसद प्रज्ञा का आया ट्वीट - कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश मै आज भी झेल रही हूं
विधायक रामेश्वर के बयान के बाद सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर बताया की मैं अस्वस्थ हूँ कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश मै आज भी झेल रही हूं, कांग्रेस के मेरे बारे में असंवेदनशील बयान उनकी निम्न मानसिकता का परिचायक है कांग्रेश हमेशा से महिलाओं का सन्यासियों का और राष्ट्र भक्तों का अपमान करती रही है।हमारे मा.विधायक रामेश्वर जी का कांग्रेस को सटीक जवाब'।
मैं अस्वस्थ हूं। कांग्रेश की प्रताड़नाओं का दंश मै आज भी झेल रही हूं कांग्रेस के मेरे बारे में असंवेदनशील बयान उनकी निम्न मानसिकता का परिचायक है कांग्रेश हमेशा से महिलाओं का सन्यासियों का और राष्ट्र भक्तों का अपमान करती रही है।हमारे मा.विधायक रामेश्वर जी का कांग्रेसको सटीक जवाब। https://t.co/rJvMH0F6EJ
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) May 15, 2020