सैनिक सूबेदार विनोद टिकारे का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सैनिक विनोद टिकारे का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत;
आमला। आमला ब्लाक के ग्राम संसाबड निवासी सैनिक सूबेदार विनोद कुमार टिकारे भारतीय सेना ब्रिगेड आफ द गार्ड्स 28 वर्ष अपनी सेवा पूर्ण कर 1मई2023 को सेवानिवरत हो गए। जो कल शनिवार सुबह अपने गृहग्राम संसाबड़ पहुंचे। जिनका शिवरुद्रावतार मन्दिर समिती बस स्टेण्ड संसाबड़ के सदस्यो एवं पूर्व सैनिक संगठन आमला के सदस्यो ने व सभी ग्रामीणजनो द्वारा रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया।