सांची के बाद सौरभ और श्रीधी दूध हुए महंगे, 2 रुपये प्रत लिटर बढ़े दाम

सौरभ और श्रीधी के करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और आसपास के इलाकों में होती है

Update: 2022-12-27 07:18 GMT

भोपाल।  सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। दोनों ब्रांड के दूध के रेट प्रति लीटर 2-2 रुपए बढ़े हैं। सौरभ ने मूल्यवृद्धि सोमवार से ही लागू कर दी है, तो वहीं श्रीधी दूध के पैकेट मंगलवार सुबह 2-2 रुपये महंगे मिले।

भोपाल में पैक्ट दूध में सबसे ज्यादा खपत सांची की है। यहां रोजाना करीब तीन लाख लीटर दूध बिकता है। अमूल का रोजाना करीब 80 हजार लीटर दूध बिकता है। इसके बाद सौरभ, श्रीधी, मदर डेयरी के दूध भी पैकेट में बिकते हैं। सौरभ और श्रीधी के करीब 1 लाख लीटर दूध की खपत शहर और आसपास के इलाकों में होती है। मदर डेयरी के दूध की ज्यादातर खपत शहर में ही होती है। राजधानी में खुले दूध की खपत 6 से 8 लाख लीटर तक प्रतिदिन है।

मंगलवार सुबह से श्रीधी ने अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए हैं। सुपर गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट पहले 32 रुपए में मिलता था। अब 33 रुपए में मिलेगा। गोल्ड (6 लीटर) पहले 396 रुपए में था। अब 408 रुपए में मिलेगा। स्टैंडर्ड शक्ति आधा लीटर 29 की जगह 30 रुपए, सुपर चाय शक्ति (1 लीटर) 58 की जगह 60 रुपए, ताजा आधा लीटर पैकेट 26 की जगह 27 रुपए, ताजगी चाय एक लीटर 54 की जगह 56 रुपए, चाय स्पेशल एक लीटर 56 की जगह 58 रुपए, स्मार्ट आधा लीटर 20 की जगह 21 रुपए, स्लिम (180 एमएल) 9 की जगह 10 रुपए और ताला (6 लीटर) 312 की जगह 324 रुपए में मिलेगा। स्मार्ट बालक वैरायटी के दूध के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News