शिवराज कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को मिली ये जिम्मेदारी...

Update: 2020-04-21 12:05 GMT

भोपाल। प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के बाद कोरोना संकट से निपटने के लिए केबिनेट की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें इस आपदा से निपटने को लेकर चर्चा हुई।जिसमें नए मंत्रियों को विभागों की जगह संभागों की जिम्मेदारी सौपी गई हैं। इस के तहत कैबिनेट मंत्री नरोत्तम को भोपाल-उज्जैन संभाग, तुलसी सिलावट को इन्दौर-सागर, गोविन्द राजपूत को चंबल-ग्वालियर जिम्मेदारी दी गई वही मीना सिंह को रीवा-शहडोल और कमल पटेल को होशंगाबाद-नर्मदा पुरम संभाग का जिम्मा सौंपा गया।

यह सभी मंत्री इन संभागों में संभाग आयुक्तों, कलेक्टरों, एसपी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ मिलकर कोरोना आपदा के निपटाने के लिए कार्य करेंगे।  वह कोरोना आपदा से निपटने के लिए अधिकारीयों को निर्देशित करने के साथ जनता से फीडबैक भी लेंगे। इसके साथ ही निर्माण कार्यो एवं  कृषि ऐसे जुड़े मामलों पर ध्यान देंगे।  इसके अलावा सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए सभी निकायों में प्रशासकीय समिति बनाने का निर्णय लिया है।  इस नई व्यवस्था में नगर निगम में महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्ष प्रमुख होंगेl यह व्यवस्था करीब 1 साल तक लागू रहेगी।  


Tags:    

Similar News