भोपाल। प्रदेश में जारी लॉकडाउन के बीच गृह मंत्री स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किसानों को राहत देते हुए किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज की सुविधा को पुन शुरू करने का ऐलान किया है। सरकार की इस घोषणा बाद अब किसान बैंक से सीधे लोन ले सकेंगे।
दरअसल, सरकार ने किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से 0% ब्याज की सुविधा पुन: शुरू करने का फैसला किया है। मंत्री मिश्रा ने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा की कमलनाथ सरकार ने भ्रम फैलाया था कि बैंक बर्बाद हो गये हैं, लेकिन सच्चाई सबके सामने है।कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही थी कि सहकारिता बैंक पैसा काट रहे है। उन्होंने कहा की हमारी सरकार वो सरकार है जो किसानों को तत्काल 0 %ब्याज पर पैसा दे रही है। बता दें की कांग्रेस सरकार ने 0% ब्याज बंद कर दिया था, लेकिन सीएम शिवराज ने फिर इसे चालू कर दिया है,