सीएम राईज विद्यालय मे तेरह दिवसीय समर कैम्प का समापन
ग्रीष्मकालिन कैम्प का हुआ समापन;
आमला। आमला नगर के सीएम राईज उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में तेरह दिवसीय समर कैम्प का सफलतापूर्वक संचालन कर समापन समारोह संपन्न हुआ। तेरह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को फाइन आर्ट्स, ड्रॉइंग में सदाराम झरबड़े द्वारा प्रशिक्षित किया गया। गायन-वादन में राजेश कदम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। स्पोकन इंग्लिश में नीतेश बागड़े द्वारा प्रतिदिन प्रात: 08 बजे से 10 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन तीन विधाओं के अलावा वाली बॉल खेल के लिए संस्था को नोडल एजेंसी बनाया गया है जिसमे 05 जून तक सतत वालीबॉल खेल का प्रशिक्षण गणेश बारस्कर द्वारा प्रात: 07 बजे से 09 बजे तक दिया जा रहा है।
समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य राजेश कुमार ख़ैरवाल द्वारा अपने उद्बोधन में इस शिविर की महत्ता और छात्रों के लिए उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महामारी के बाद पुनः यह पुनीत कार्य शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं के हित में प्रारंभ किया है। उच्च कार्यालय के मार्गदर्शन में इस शिविर का आयोजन कर सह-शैक्षणिक क्रियाकलाप के लिए छात्र-छात्राओं को तैयार किया जा रहा है। संस्था के प्रधान पाठक गणेश बारस्कर ने खेल भावना से जीवनशैली में बदलाव के लिए योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह में शिक्षक प्रदीप नागले, धनराज कहार, मनोज बुवाडे, नौशाद खान आदि वक्ताओं ने भी अपने विचारों से छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए ऐसे शिविरों में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। समापन समारोह का संचालन करते हुए शिक्षक बलिराम साहू ने इस शिविर की विस्तृत जानकारी दी। अंत में आभार सतीश कुमार साहू द्वारा व्यक्त करते हुए शिविर के थीम तीन इ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एक्सर्साइज व्यायाम, एंगेजमेंट सहभागिता, तथा एंजाॅयमेंट आनंद इस शिविर के मुख्य उद्देश्य थे जिन्हें प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षुओं में भली भांति समावेश करने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं, उपस्थित पालकगण तथा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चत करने का आह्वान किया। व 05 जून तक चलने वाले वालीबॉल शिविर में सहयोग चाहा गया।