भोपाल, विशेष संवाददाता। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ेके कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद को घर में संघरोध कर लिया है। इसके अलावा भी वीडी शर्मा ने आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित आने के ठीक एक दिन पहले मंत्री श्री भदौरिया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा सहित अन्य मंत्रियों एवं नेताओं के संपर्क में आए थे।
उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने गुरुवार सुबह मीडिया को वीडियो संदेश जारी कर कोरोना से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी। भिण्ड जिले की अटेर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भदौरिया ने संपर्क में आए लोगों से भी जांच का आग्रह किया तथा लोगों से अपील की कि जो उनके संपर्क में आए है, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। श्री भदौरिया ने कहा कि मुझे कोई लक्षण नहीं थे फिर भी मैंने कोरोना टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट रात 12 बजे आई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई।
भदौरिया के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा गुरूवार को ही घर में संगरोध हो गए थे। गुरूवार और शुक्रवार के उनके कई कार्यक्रम निरस्त हो गए। इस तरह दोनों ही दिन श्री शर्मा प्रदेश भाजपा कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं दिखे। श्री भदौरिया के संपर्क में आए कुछ अन्य लोगों ने भी खुद के कोरोना टेस्ट कराए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी दो दिन में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भीड़ कम ही दिखाई दी। बैठकें भी बहुत कम हुईं।