मप्र में शिवराज सिंह-कमलनाथ समेत दिग्गजों ने डाले वोट, देखें तस्वीरें

Update: 2023-11-17 07:30 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश में शुक्रवार सुबह से सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया।  आम मतदाताओं के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार भी मतदान करने पहुंच हैं ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है।  प्रदेश में सुबह 11 बजे 28 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया मतदान - 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी तथा अपने बेटों के साथ मतदान किया।  

कमलनाथ ने किया मतदान - 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपना मतदान परिवार सहित किया।  

नरोत्तम मिश्रा ने डाला वोट - 


दतिया से भाजपा उम्मीदवार डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान में भाग लिया.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाला वोट - 



केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के  एएमआई शिशु मन्दिर स्कूल में वोट डाला 

मंत्री हरदीप सिंह डंग ने मताधिकार का प्रयोग किया

प्रदेश के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। वे वोट डालने के लिए सुवासरा के शासकीय स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने मतदान के बाद लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

वीडी शर्मा, कृष्णा गौर ने वोट डाला

भोपाल की गोविंदपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने 74-बंगले स्थित वन विभाग के मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल की हुजूर विधानसभा के मतदान केंद्र में वोट डाला। वीडी शर्मा ने मतदान से पहले घर में पूजा की।

राजेंद्र शुक्ल ने सपरिवार वोट डाला

जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। वे वार्ड नं-23 अमहिया के मतदान केंद्र क्रमांक-11 में सपरिवार मतदान करने पहुंचे थे। मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र मज़बूत करने और राष्ट्रहित में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की है।

Tags:    

Similar News