प्रदेश में कल से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रक्रिया

कोरोना संक्रमण के चलते इंदौर एवं भोपाल में नहीं होगी खरीदी;

Update: 2020-04-14 13:12 GMT

भोपाल। प्रदेश में सरकार द्वारा गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। प्रदेश में इसके लिए इंदौर, भोपाल, उज्जैन को छोड़कर सभी जिलों में 4 हजार 305 केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया शुरू होगी।  कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले भोपाल, इंदौर, उज्जैन में गेहूं ख़रीदी की प्रक्रिया बाद में अलग से की जाएगी। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सभी किसानों से अपील की है की खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करें।  एसएमएस द्वारा सुचना मिलने पर ही वह निश्चित समय एवं दिनांक पर अपनी उपज खरीदी केंद्र पहुंचे। 

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कलक्टरों को गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए निर्देश जारी किये है। उन्होंने बताया की किसानों को उपज की खरीदी के लिए समय और तारीख एसएमएस द्वारा प्रदान की जाएगी।  लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए एक दिन में केवल छह किसानों को केंद्र पर बुलाया जायेगा।  देश के 21 लाख किसानों को एसएमएस भेज कर उनकी उपज की खरीदी का समय और तारीख की जानकारी प्रदान की जा रही है। खरीदी  उनकी उपज बेचने के लिए मैसेज दिए जाएंगे।

दो पालियों में गेहूं की तुलाई होगी- 

खरीदी केन्द्रों पर गेहूं की तुलाई दो अलग अलग पालियों में की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। एक समय में सिर्फ तीन किसानों को उपज के लिए बुलाये जायेंगे। किसानों को एसएमएस द्वारा खरीदी के लिए बुलाया जायेगा लेकिन किसी कारणवश यदि कोई किसान निश्चित समय पर उपज विक्रय के लिए नहीं पहुँच पाता है। ऐसे किसानों को दोबारा अवसर दिया जायेगा।  


Tags:    

Similar News