निसर्ग का असर -प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही है बारिश, 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Update: 2020-06-04 07:42 GMT

इंदौर।  निसर्ग तूफ़ान का असर इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।इंदौर में बुधवार शाम तेज हवाओं के बाद रातभर से रुक-रुक कर बारिश हाे रही है।जिसके आज दोपहर में तेज होने की संभावना जताई जा रही है। इंदौर में अब तक 51 सेमी बारिश हो चुकी है।  प्रशासन ने बारिश के इस असर से बचने के लिये लोगों से अपील की है।  साथ ही प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक क़दाम उठाये जा रहें है। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने लोगों से बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील करते हुए सभी जिलों को आपदा प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

इंदौर सहित जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, भोपाल, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में रात से तेज बारिश हो रही है।  प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।  मौसम विभाग ने भोपाल में  यलो अलर्ट, एवं 18 अन्य जिलों में  ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। निसर्ग चक्रवात के कारण इस बार जून की शुरूआत से ही प्री-मानसून की स्थिति बन गई है।  लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में तापमान में भी बड़ी गिरावट आई है। सभी जिलों में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बेवजह बाहर न निकलने की अपील की है।



Tags:    

Similar News