इंदौर में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट: शहर में सुरक्षा और ट्रेफिक के पुख्ता इंतजाम, सिंगर ने खाया पोहा, लोगों से भी मिले

Update: 2024-12-08 05:12 GMT

इंदौर में दिलजीत दोसांझ 

Diljit Dosanjh Concert In Indore : मध्यप्रदेश। दिलजीत दोसांझ आज (8 दिसंबर) शाम इंदौर में अपनी सुरीली आवाज का जलवा बिखेरेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। दिलजीत दोसांझ इस समय इंदौर में मौजूद हैं। इंदौर में दिलजीत दोसांझ ने सुबह - सुबह पोहा खाया और लोगों से मुलाकात भी की। इंदौरवासियों में दिलजीत दोसांझ के कॉंसर्ट को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

सुबह - सुबह अपनी टीम के साथ मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ इंदौर का मशहूर पोहा खाने निकले। उन्होंने पोहा खाते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। इंदौर में दिलजीत दोसांझ ने कई लोगों से मुलाकात भी की।

जानकारी के अनुसार सिंगर दिलजीत दोसांझ सुबह 56 दुकान पहुंचे थे। दिलजीत दोसांझ ने पलासिया स्थित सेल्फी पॉइंट पर भी साइक्लिस्ट से मुलाकात की। दिलजीत दोसांझ रविवार शाम, 7 बजे बायपास स्थित 21 - सी एस्टेट ग्राउंड पर लाइव प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के आने की उम्मीद है।

बजरंग दल ने की कार्यक्रम रद्द करने की मांग :

एक ओर शहर में दिलजीत दोसांझ के कॉंसर्ट को लेकर उत्साह है वहीं दूसरी ओर इंदौर में बजरंग दल ने कॉंसर्ट को रोकने की मांग की है। बजरंग दल का कहना है कि, इस कार्यक्रम से नशे को बढ़ावा मिलता है इसलिए इस तरह के कार्यक्रम शहर में आयोजित नहीं होने चाहिए। बजरंग बल इसे लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपेगा।

देखिए वीडियो :

Tags:    

Similar News