कुरावर/ श्याम चौरसिया। करीब 06-07 साल पहले 10 लाख की लागत से निर्मित लसुलड़िया हाजी मंगलपुर नाले पर बनी पुलिया के बह जाने से ग्रामीणों की परेशानिया ओर मुसीबतें बढ़ गयी। यदि विभाग तय शुदा डाइंग डिजाइन के मुताबिक पुख्ता पुलिया बनाता तो वह चंद सालों में मामूली बारिस में नेस्तनाबूद नही होती। निर्माण के वक्त भी ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कराए जाने पर आपत्ति ली थी। मगर सरपंच,मंत्री और सब इंजीनियर ने एक नही चलने दी। मिलीभगत,सांठगांठ का नतीजा सामने है।
बीजेपी के सीनियर नेता रामनाथ सिह राणा ने घटिया निर्माण कराने वाले दोषियों से राशि वसूलने ओर उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग करते हुए कहाकि साठगांठ ओर मिलीभगत के कारण जनता को मिली सौगात घटिया निर्माण की बजह से नेस्तनाबूद हो गयी।अब जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।