ग्वालियर: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह ने अपने शूटर्स से कराई थी ग्वालियर में हत्या…

ग्वालियर पुलिस के इनपुट पर दोनों शूटर्स पंजाब में पकड़े गए

Update: 2024-11-11 08:07 GMT

ग्वालियर। खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने और हरदीप निज्जर जैसे आतंकियों की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने वाली कनाडाई सरकार और उसके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की पोल खुल गई है।

ट्रुडो के आरोपों से इतर खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर ही भारत में लोगों की हत्याएं करा रहे हैं। रविवार को कनाडा में पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिह उर्फ अर्श डाला द्वारा भारत में हत्याएं कराए जाने का सनसनीखेज खुलासा ग्वालियर और पंजाब पुलिस ने किया है।

पंजाब पुलिस ने ग्वालियर पुलिस के इनपुट पर दो ऐसे शूटर्स को गिरफ्तार किया है जो अर्शदीप के इशारे पर हत्याएं करते थे। इन दोनों शूटर्स ने ग्वालियर के डबरा में तीन रोज पहले ही सिख समुदाय के एक युवक की हत्या कर दी थी। दोनों पंजाब में भी कई हत्याएं कर चुके हैं।

पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने जिन दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है उनके नाम नवजोत सिंह व अमलप्रीत सिंह है। ये दोनों ही आतंकी अर्श डाला के इशारे पर कान्ट्रेक्ट किलिंग करते हैं। अर्श के इशारे पर दोनों ने गत 7 नवम्बर को डबरा में जसवंत सिंह गिल नामक सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने हत्या के 'कनाडाई कनेक्शनÓ होने का दावा किया था।

पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो बात सही निकली। ग्वालियर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया और सारी जानकारी शेयर की। इसके बाद दोनों आरोपी फरीदकोट में पकड़ लिए गए। दोनों शूटर्स ने कबूल किया है कि उन्होंने अर्श डाला के कहने पर ही डबरा में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी। इसके बाद दोनों पंजाब लौट आए थे।

मंदिर पर हमले के मामले में अर्शदीप कनाडा पुलिस की हिरासत में

इस बीच कनाडा से खबर है कि वहां 27-28 अक्टूबर को मिल्टन शहर में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के मामले में अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला को गिरफ्तार किया गया है।

अर्शदीप खालिस्तानी समर्थक आतंकी है और वह कनाडा में अपनी पत्नी के साथ रह रहा है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी उसकी कनाडा में गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गैंगस्टर अर्श डाला हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी बताया जाता है।

उसके 700 से ज्यादा शूटर्स भारत में सक्रिय है। उसकी गैंग एक्सटॉर्शन, टैटर फंडिंग, टारगेट किलिंग, ड्रग्स-स्मगलिंग के साथ पंजाब में दहशत व नफरत फैलाने का काम कर रही है। अर्शदीप वर्ष 2020 में कनाडा भाग गया था। खालिस्तानी निज्जर ने अर्शदीप के सहयोग से भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है।

भारतीय गृह मंत्रालय ने अर्शदीप को आतंकी घोषित किया है। जबकि एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख का इनाम रखा है। अर्शदीप के कुख्यात गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथी गोल्डी बराड़ से भी दोस्ताना संबंध है। 

Tags:    

Similar News