Madhya Pradesh: पुलिस की गाड़ी में सागौन की तस्करी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर ने महिला रेंजर पर उठाये सवाल

Madhya Pradesh: सागर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और वन विभाग दोनों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।;

Update: 2025-04-05 15:19 GMT
पुलिस की गाड़ी में सागौन की तस्करी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर ने महिला रेंजर पर उठाये सवाल
  • whatsapp icon

सागर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहाँ पुलिस और वन विभाग के काम करने के तरीके पर सवाल उठाये गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसने पूरे प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है। वायरल हो रही तस्वीर में पुलिस वाहन से सागौन की लकड़ियां बरामद किये गए। जिसे महिला वन रेंजर की टीम ने रात के समय पकड़ा। लेकिन उसके बाद मामला दबा दिया गया था।

जानकारी के लिए बता दें कि यह पूरा मामला 1 अप्रैल की रात लगभग 9:30 बजे के आस पास का है। यह घटना सागर जिले से करीब 60 किलोमीटर दूर शाहगढ़ वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है। जहाँ रात के समय महिला रेंजेर की टीम ने केवल संदेह के आधार पर पुलिस का वाहन रुकवा लिया था। बाद में जब इसकी तलाशी ली गई तो उसमें गैर कानूनी तरीके से सागौन की लकड़ियां पाई गईं। सबसे ज्यादा जो हैरानी की बात थी वो ये की गाड़ी पर 'जेल वाहन बंडा पुलिस' लिखा हुआ था।

महिला रेंजर की कार्रवाई पर सवाल

इस पूरे मामले में महिला रेंजर की कार्रवाई पर सवाल उठाये जा रहे हैं। क्योंकि आरोप ये लगाया जा रहा है कि महिला रेंजर ने उस समय उचित कार्रवाही करने के बजाय आपसी समन्वय बैठाकर मामला शांत कर दिया। इसके चलते इस पूरे घटनाक्रम पर अब जांच की मांग उठ रही है और पुलिस एवं वन विभाग दोनों के अधिकारी सवालों के घेरे में हैं।

एडिशनल एसपी ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। जिले के एडिशनल एसपी संजीव उइके ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। मौके पर जाकर पूरी स्थिति का आकलन किया जाएगा। वहीं, महिला रेंजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

सागर जिले के एसपी विकास साहवाल ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वायरल तस्वीरों की पुष्टि और घटना की सच्चाई जानने के लिए जांच की जा रही है। अगर कोई गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News