नईदिल्ली/वेब डेस्क। केन्द्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने पापों को छिपाने के लिए भगत सिंह का नाम नहीं लेना चाहिए। आप ने ईमानदारी के नाम पर सरकार बनाई है, लेकिन ये लोग सबसे ज्यादा बेईमान साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बच्चे इस सरकार और पहले की सरकारों के कारण पीड़ित हैं।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आप ने कौशल प्रशिक्षण के नाम पर घोटाले किए गए। केंद्रीय एजेंसियां किसी के कहने पर काम नहीं करतीं, अगर वे भाजपा के कहने पर काम करतीं तो उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार कर लिया गया होता लेकिन सीबीआई ने सबूत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है।