आप ने दिल्ली और हरियाणा में घोषित किए उम्मीदवार, 3 विधायकों को दिया लोकसभा का टिकट
पार्टी ने सोमनाथ भारती को नई दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उतारा
नईदिल्ली। कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग तय होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दिल्ली चार और हरियाणा की एक सीट पर प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।
आमआदमी पार्टी की आज मंगलवार को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और दक्षिण दिल्ली से सहीराम को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र सीट से सुशील गुप्ता को टिकट दिया है।
बता दें कि आप और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के अनुसार, आप दिल्ली में 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।