आप विधायक सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जमानत अवधि दो हफ्ते बढ़ाई

वकीलों ने बताया डॉक्टरों ने सर्जरी कराने को कहा, कोर्ट ने रिपोर्ट्स मांगी;

Update: 2023-07-10 08:30 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप विधायक सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। न्यायालय ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि दो सप्ताह और बढ़ा दी है। जस्टिस एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को करने का आदेश दिया।

सत्येंद्र जैन की ओर से पेश  वकील ने कोर्ट को बताया की उनकी जीबी पंत अस्पताल, मैक्स अस्पताल और अपोलो अस्पताल में से दो ने कहा है कि इनकी सर्जरी जरूरी है। एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। जैन की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी सर्जरी भी होनी है। तब ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि एम्स अस्पताल से भी इस मामले पर रिपोर्ट मंगाई जानी चाहिए।

30 मई 2022 को हुए थे गिरफ्तार - 

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को सत्येंद्र जैन को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत प्रदान की थी। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को अपनी पसंद के निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी। ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 में गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News