कृषि मंत्री तोमर ने उड्डयन मंत्रालय पहुंचकर सिंधिया को पदभार ग्रहण करने पर दी बधाई
दिल्ली के राजीव भवन में कृषि मंत्री ने सिंधिया को दी शुभकामनाएं;
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद उड्डयन मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उनसे मिलने पहुंचे। कृषि मंत्री ने आज राजीव गांधी भवन स्थित नागरिक उड्डयन मंत्रालय पहुंचकर सिंधिया को बधाई और शुभकामनाएं दी।
दरअसल, दोनों ही नेता ग्वालियर - चंबल संभाग़ क्षेत्र से बड़े नेता है। पहली बार ग्वालियर से जुड़े दो नेताओं को एक साथ केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिली है। एक साथ दो नेताओं के मंत्री बनने से ग्वालियर - चंबल अंचल के विकास की नई राह खुलने की संभावना है। माना जा रहा है की लंबे समय से इस क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को गति मिलने के साथ नई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिल सकती है। अब देखना होगा की दोनों नेताओं की ये मुलाकात ग्वालियर को क्या सौगात देती है।