पुलिस ने चुनौतीपूर्ण वर्ष में बेहतरीन काम किया : अमित शाह

Update: 2021-01-19 09:10 GMT

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में प्लाज्मा डोनर्स से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस का सबसे पहला कर्तव्य नागरिकों को उपद्रवियों से सुरक्षा देना है। इसके साथ ही किसान आंदोलनकारियों के साथ शांतिपूर्वक बातचीत करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने चुनौतीपूर्ण वर्ष में बेहतरीन काम किया।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने वाला पुलिस विभाग प्रशासन के हिसाब से सबसे पहला विभाग होता है। इसलिए किसी भी राज्य को आगे बढ़ने में मदद तब मिलती है, जब वहां की कानून व्यवस्था ठीक हो। इससे पहले दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस बल में इस्तेमाल होने वाली तकनीक में निरंतर बदलाव होना चाहिए। इसके लिए पुलिस टेक्नोलॉजी सेल का गठन किया गया है, जो पुलिस के कामकाज के ​लिए विभिन्न तकनीक के आयात, इस्तेमाल और समयानुसार वृद्धि के लिए काम करेगा। 

Tags:    

Similar News