Delhi Election Result: मतगणना से पहले AAP को सताया हॉर्स ट्रेडिंग का डर, केजरीवाल ने बुलाई 70 उम्मीदवारों की बैठक
Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक होगी, जिसमें पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा होगी। 8 फरवरी को मतगणना है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था। चुनाव परिणाम को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा तैयारी की जा रही है।
दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए खरीद-फरोख्त के आरोपों पर पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बीजेपी सोचती है कि फर्जी सर्वे के जरिए माहौल बनाकर वह हमारे नेताओं और मंत्रियों से मोल-तोल कर सकती है। मैं बीजेपी से कहना चाहती हूं कि वह हमारे कार्यकर्ताओं को भी नहीं तोड़ पाएगी, नेताओं और मंत्रियों की तो बात ही छोड़िए। हम अरविंद केजरीवाल के 'सच्चे सिपाही' हैं।"
वह आगे कहती हैं, "मुझे लगता है कि जब हम एग्जिट पोल में नहीं दिखते तो यह बहुत शुभ होता है। 2013, 2015 और 2020 में हम एग्जिट पोल में नहीं थे। इस बार भी ऐसा ही है। यह शुभ संकेत हैं। जब भी हम एग्जिट पोल में नहीं दिखते तो हमने हर बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 5 फरवरी, 2025 को शाम 5 बजे तक 57.7% मतदान हुआ था। हालांकि, चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप्लिकेशन के अनुसार, अंतिम मतदान 60.54% था। उत्तर-पूर्व जिले में सबसे अधिक 66.25% मतदान हुआ, जबकि दक्षिण-पूर्व जिले में सबसे कम 56.16%² मतदान हुआ था।