राज्यसभा में PM मोदी का भाषण: कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए बोले पीमए, "तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर, दीया जलाया है..."
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी 92 मिनट लंबी स्पीच दी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए 'फैमिली फर्स्ट' बनाम 'नेशन फर्स्ट' की बात कही।
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार हमारी सरकार को समर्थन देकर हमारे विकास मॉडल को स्वीकार किया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "इतना बड़ा दल एक परिवार के लिए समर्पित हो गया है। उनसे 'सबका साथ, सबका विकास' की उम्मीद करना ही गलत है।"
परिवारवाद पर हमला: कांग्रेस का एजेंडा 'फैमिली फर्स्ट'
PM मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस हमेशा 'फैमिली फर्स्ट' की नीति पर चलती आई है, जबकि उनकी सरकार 'नेशन फर्स्ट' की भावना के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा,
"हमारी सरकार की नीतियां और योजनाएं 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर आधारित हैं, लेकिन कांग्रेस के एजेंडे में यह कभी फिट नहीं हो सकता।"
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "इतना बड़ा दल सिर्फ एक परिवार के लिए काम कर रहा है, इसलिए उनसे देशहित की अपेक्षा करना ही बेकार है।"
डिजिटल इंडिया और तकनीकी क्रांति पर जोर
PM मोदी ने डिजिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी क्रांति पर अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा,
"आज भारत डिजिटल क्रांति में आगे है, लेकिन कुछ दशक पहले ऐसा नहीं था।"
"कंप्यूटर, मोबाइल और एटीएम जैसी तकनीक दुनिया में हमसे पहले आ गई थी, लेकिन भारत में इन्हें लाने में दशकों की देरी हुई।"
"कंप्यूटर के शुरुआती दौर में इसे आयात करने के लिए लाइसेंस लेना पड़ता था, और उस लाइसेंस को पाने में भी सालों लग जाते थे।"
वैक्सीन नीति: अतीत की गलतियों से सीखने की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पुरानी वैक्सीन नीति की कमियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि कैसे उनकी सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज किया।
"जब दुनिया में चेचक और बीसीजी के टीके आ चुके थे, तब भारत में उन्हें लाने में दशकों की देरी हुई।"
"हमने पोलियो वैक्सीन के लिए भी वर्षों इंतजार किया, जबकि कई देशों में यह पहले से उपलब्ध थी।"
उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार डिजिटल इंडिया और वैक्सीन अभियान पर proactive नहीं होती, तो आज भी भारत को आधुनिक सुविधाओं के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता।
मोदी सरकार के विकास मॉडल को जनता का समर्थन
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता ने लगातार तीसरी बार उनकी सरकार को समर्थन देकर यह स्पष्ट कर दिया कि उनका 'विकास मॉडल' सही दिशा में है।
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है। विपक्ष के झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति के बावजूद, देश की जनता ने हमें फिर से मौका दिया है।"
क्या बोले PM मोदी? (मुख्य बिंदु)
- 'सबका साथ, सबका विकास' कांग्रेस के एजेंडे में कभी फिट नहीं हो सकता।
- कांग्रेस ने 'फैमिली फर्स्ट' को अपनाया, जबकि हमारी सरकार 'नेशन फर्स्ट' पर चलती है।
- डिजिटल इंडिया, मोबाइल, कंप्यूटर और ATM जैसी टेक्नोलॉजी भारत में दशकों देरी से आई।
- पुरानी सरकारों की लचर नीतियों के कारण भारत को वैक्सीन और मेडिकल सुविधाओं के लिए सालों इंतजार करना पड़ा।
- जनता ने लगातार तीसरी बार हमें चुनकर हमारे विकास मॉडल पर अपनी मुहर लगा दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विकास, परिवारवाद, तकनीकी क्रांति और कांग्रेस की विफलताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को मार्गदर्शक बताते हुए सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखा।
PM मोदी ने गोपालदास नीरज की कविता सुनाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान प्रसिद्ध कवि गोपालदास नीरज की कविता उद्धृत की और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इसे सुनाने की बात कही। उन्होंने कहा:
"है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए,
जिस तरह से भी हो, ये मौसम बदलना चाहिए।"
PM मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि यह कविता कांग्रेस शासन के दौरान लिखी गई थी।
इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रसिद्ध पंक्ति भी सुनाई:
"मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा,
सूरज निकलेगा, अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा।"
"कांग्रेस के पंजे से मुक्त होकर आज देश चैन की सांस ले रहा है और ऊंची उड़ान भी भर रहा है। कांग्रेस के लाइसेंस राज और उसकी कुनीतियों से बाहर निकलकर हम MakeInIndia को बढ़ावा दे रहे हैं।" - पीएम मोदी
"कांग्रेस के कालखंड में अटकाना-भटकाना और लटकाना उनकी संस्कृति बन गई थी। कांग्रेस के इस कल्चर से मुक्ति पाने के लिए हमने प्रगति नाम की व्यवस्था बनाई और मैं स्वयं नियमित रूप से इस प्रगति प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की विस्तार से मॉनिटरिंग करता हूं।" - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सदन में पढ़ा शेर...
"तमाशा करने वालों को क्या खबर,
हमने कितने तूफानों को पार कर, दीया जलाया है..."
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम मध्यम वर्ग और नव-मध्यम वर्ग को मजबूत करना चाहते हैं। इस बजट में हमने 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं लगाया है..."
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- "बाबा साहेब को कभी भी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया। इस देश के लोगों ने, सर्व-समाज ने बाबा साहेब की भावना का आदर किया। तब आज कांग्रेस को मजबूरन 'जय भीम' बोलना पड़ रहा है।"
बलराज साहनी जैसे प्रसिद्ध अभिनेता और कवियों को सिर्फ़ इसलिए जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने कांग्रेस सरकारों के खिलाफ़ विरोध किया था। लता मंगेशकर जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर जी ने वीर सावरकर पर एक कविता लिखी थी और उसे आकाशवाणी पर गाना चाहते थे। उन्हें आकाशवाणी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया।
कांग्रेस के मुंह से संविधान शब्द शोभा नहीं देता।, सत्ता सुख के लिए, शाही परिवार के अहंकार के लिए देश के लाखों परिवारों को तबाह कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था।
बहुत लंबा संघर्ष चला।
आखिर में अपने आप को बहुत बड़ा 'तीस मार खां' मानने वालों को जनता जनार्दन की ताकत स्वीकारनी पड़ी, घुटने टेकने पड़े और जनता जनार्दन के सामर्थ्य से देश से इमरजेंसी हटी।
"पहली बार हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मंत्र की प्रेरणा से सामान्य वर्ग के गरीब को 10% आरक्षण दिया। वो भी बिना किसी तनाव के और किसी से छीने बिना दिया। जब हमने ये निर्णय किया तो SC-ST और OBC समुदाय ने भी इसका स्वागत किया।" - पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा "आज जातिवाद का जहर फैलाने का प्रयास हो रहा है। लेकिन तीन दशक तक, दोनों सदनों में सभी दलों के OBC MPs सरकारों से मांग करते रहे थे कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया। क्योंकि शायद उस समय उनकी (कांग्रेस) राजनीति को ये सूट नहीं करता होगा।"
राज्यसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राष्ट्रपति का भाषण प्रेरणादायक और प्रभावी था तथा उसने हम सभी को आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखाया।"
देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल का परखा है, समझा है और समर्थन दिया है। हमारे विकास के मॉडल को एक शब्द में अगर कहना है तो मैं कहूंगा 'नेशन फर्स्ट।
मारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है।
"यह सर्वविदित है कि कांग्रेस के मन में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति कितना गुस्सा और नफरत थी। उन्होंने कभी भी बाबा साहेब को भारत रत्न के लायक नहीं समझा। लेकिन आज मजबूरी में उन्हें 'जय भीम' का नारा लगाना पड़ रहा है..." - पीएम मोदी