मनीष सिसोदिया को कोर्ट से मिली राहत, दिवाली से पहले जाएंगे घर

ईडी ने मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया था;

Update: 2023-11-10 09:55 GMT

मनीष सिसोदिया  

नईदिल्ली।  दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। उन्हें शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पत्नी से मिलने की इजाज़त दी गई है।  हालांकि, इस दौरान मनीष सिसोदिया मीडिया से बातचीत नहीं कर सकते हैं।  

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले  में मनीष सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में पिछले दिनों उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया.राब घोटाला मामले में ईडी ने 9 मार्च को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

Tags:    

Similar News