अब जून महीने में भी काम करेंगी अदालतें

दिल्ली हाई कोर्ट ने गर्मी की छुट्टियां की निलंबित;

Update: 2020-04-09 14:03 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने उच्च न्यायालय और अधीनस्थ न्यायालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश निलंबित कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी के न्यायालय जून के महीने में कार्य करेंगी। कोर्ट ने यह फैसला देश में बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच भी कोर्ट में जरूरी मुद्दों पर रोजाना सुनवाई हो रही है। हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद अब जून महीने में भी राजधानी की अदालतें काम करेंगी।

बता दें कि हर अदालतों में भी हर साल गर्मी की छुट्टी होती है। गर्मी की छुट्टी में ऐसा नहीं कि कोर्ट पूरी तरह से बंद रहता है, सुनवाई होती है लेकिन कुछ कोर्ट में छुट्टियां होतीहै। लेकिन अब कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हाई कोर्ट ने खुद भी और अधीनस्थ न्यायालयों की गर्मी की छुट्टियां फिलहाल निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में सुनवाई हो रही है।

Tags:    

Similar News