DUSU : लाठी, डंडों से लैस नकाबपोश गुंडों ने रामजस कॉलेज में किया उपद्रव, एबीवीपी ने एनएसयूआई पर लगाया आरोप

विश्वविद्यालय चुनाव में एनएसयूआई और आयशा एक दूसरे का कर रहे हैं सहयोग

Update: 2023-09-19 18:55 GMT

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

नईदिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में डूसू का चुनाव होना है। चुनाव की तारीख नजदीक आते ही छात्र संगठन प्रचार प्रसार में जुट गए हैं। चाहे वो अखिल भारतीय विधार्थी परिषद हो या एनएसयूआई या फिर आयशा सभी चुनाव जीतने के लिए अपने तरकश से तमाम तीर निकाल रहे हैं।

Full View

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) डोर-टू-डोर कैम्पेन पर जोर दे रहा है। अभाविप का दावा है कि अब तक 10000 छात्रों के साथ संपर्क बना चुके हैं और एबीवीपी के प्रत्याशियों जमकर स्वागत हो रहा है।


छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभाविप ने कॉंग्रेस एनएसयूआई (NSUI) पर आरोप भी लगाए है। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद का कहना है कि एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में लगातार कैंपस का माहौल खराब करने कि कोशिश कर रहा है। एबीवीपी का आरोप है कि एनएसयूआई जीतने के लिए कैंपस के बाहरी तत्वों का भी इस्तेमाल कर रही है जो कैंपस में छात्राओं को देख कमेंट कर रहे हैं और आम विद्यार्थियों के साथ मारपीट भी कर रहे हैं। सोमवार देर शाम दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस के विजय नगर तथा हडसन लेन में एनएसयूआई के गुंडे पर्चा बांट रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

कांग्रेस स्टूडेंट यूनियन एनएसयूआई को लेकर एबीवीपी ने कुछ फोटो और विडिओ भी जारी किये हैं। इन वीडियो और फोटो में एनएसयूआई के लोग लाठियां लेकर खुलेआम घूमते हुए देखे जा सकते हैं। अखिल भारतीय विधीयर्थी परिषद का कहना है कि रामजस कॉलेज में एनएसयूआई प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में बाहरी भीड़ अंदर घुसी और मारपीट करने लगी।

एबीवीपी ने लेफ्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन यानि आयशा पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे डूसू चुनाव में आयशा, एनएसयूआई की बी टीम बन गए हैं और एनएसयूआई की गुंडागर्दी पर चुप्पी साधे जुटे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली ने विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई द्वारा लगातार बढ़ रही मारपीट की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मॉंग की है। एबीवीपी ने कहा है कि एनएसयूआई के गुंडों को चिन्हित कर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे तथा किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए ।

Tags:    

Similar News