चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में नियुक्त किए नए गृह सचिव, जानिए किसे-कहां दी जिम्मेमदारी

Update: 2024-03-19 12:55 GMT

 नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव और पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के बाद आज नए नामों पर मुहर लगा दी है।

चुनाव आयोग ने बिहार में प्रत्यय अमृत, गुजरात में एके राकेश, उत्तर प्रदेश में दीपक कुमार, हिमाचल प्रदेश में ओंकार, झारखंड में वंदना डाडेल और उत्तराखंड में दिलीप जावलकर के नाम पर मोहर लगाई है। यह अब इन राज्यों के नए गृह सचिव होंगे।सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने संजय मुखर्जी को पश्चिम बंगाल का डीजीपी चुना है। राज्य सरकार से विवेक सहाय का नाम दिया गया था, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया। सहाय को इससे पहले 2021 में सुरक्षा उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को भी हटाने के निर्देश दिए थे।आयोग का मानना था कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभाल रहे थे। इसके चलते चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनसे अपेक्षित आवश्यक निष्पक्षता और तटस्थता खासकर कानून और व्यवस्था, बल तैनाती से संबंधित मामलों में समझौता हो सकता है।

Tags:    

Similar News