पहली बार दिल्ली आने वालों के साथ स्टेशन पर हो रहा है ये... काम, नहीं संभले तो हो जाएगी जेब साफ

दिल्ली में कान साफ के नाम पर लूटने वालों की गैंग सक्रिय

Update: 2022-11-17 09:15 GMT

नईदिल्ली। यदि आप पहली बार दिल्ली जा रहे है तो आपके लिए बड़े काम की खबर है। दिल्ली मेंनए लोगों के साथ ठगी और लूट के कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज जो जानकारी हम देने जा हे उसका तरीका एकदम अनोखा है। आपकी थोड़ी सी नजर हटी तो समझिए यहां दुर्घटना घटी। इन दिनों दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुछ लुटेरों ने यात्रियों को लूटने का नया तरीका निकाला है। पहले वे आपसे कान साफ कराने की जिद करेंगे, जैसे आप करने लगे तो आप बिना सामान खड़े रह जाएंगे।  

दरअसल दिल्ली में सक्रिय लुटेरी गैंग रेलवे स्टेशन के बाहर कान साफ करने का सामान लेकर खड़ी रहती है। जैसी ये किसी अकेले यात्री को देखते है, उसके पास कान करने के लिए पहुंच जाते है। बार -बार मना करने पर भी कण साफ करने की जिद करते है।  यदि कोई इनकी बात मानकर कान साफ कराने लगता है तो ये उसके कान में तेल डालने के बहाने नींद की दवा सुंघा देते है।  जिससे यात्री बेहोश हो जाता है, उसके बेहोश होते ही ये लोग सारा सामान लेकर गायब हो जाते है।  ऐसी अनेकों घटनाएं हाल ही में घटित हुई है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की है। रेलवे और पुलिस प्रशासन ने दिल्ली आने वाले लोगों से आग्रह भी किया है की ऐसे किसी हकिम या ठग के चक्कर में ना पड़े और सावधानी बरतें।  

Tags:    

Similar News