सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मामलों की सुनवाई कर रहे जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ कोरोना संक्रमित

Update: 2021-05-12 14:48 GMT

नईदिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मामले पर सुनवाई करने वाली बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी के चेयरपर्सन भी हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने पूरे देश में कोरोना संकट के दौरान कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई शुरू करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

पिछले 10 मई को जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोरोना मामले की सुनवाई कर रही बेंच की अध्यक्षता की थी। कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से ये सुनवाई स्थगित करनी पड़ी थी। अब इस मामले पर 13 मई को होने वाली सुनवाई भी स्थगित कर दी गई है। पिछले अप्रैल महीने में भी सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना संक्रमित हो गए थे। 

Tags:    

Similar News